इसमें-8gb-रैम,-128gb-स्टोरेज-और-6,000mah-की-बैटरी-मिलेगी;-इसका-भारत-में-इन-8-स्मार्टफोन-से-होगा-मुकाबला

इसमें 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6,000mAh की बैटरी मिलेगी; इसका भारत में इन 8 स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

इस खबर को सुनें


पोको इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन पोको X3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इसकी लॉन्चिंग का वर्चुअल इवेंट आयोजित किया था। ये स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हुए पोको X2 की सफलता के बाद लॉन्च किया गया है। फोन को रैम और स्टोरेज के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसे दो कलर में खरीद पाएंगे। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर होगी।

पोको X3 की कीमत और अवेलेबिलिटी

वैरिएंट कीमत
6GB + 64GB 16,999 रुपए
6GB + 128GB 18,499 रुपए
8GB + 128GB 19,999 रुपए

फोन को कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कवर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसकी पहली सेल 29 सितंबर को 12pm पर फ्लिपकार्ट पर होगी।

पोको X3 का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल-नैनो सिम इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.67-इंच फुल HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है। गेमिंग के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू मिलेगा।
  • फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर f/1.73 लेंस, 13-मेगापिक्सल 119-डिग्री वाइड-एंगल f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर f/2.4 लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 लेंस दिया है, जो पंच होल डिस्प्ले में फिक्स किया गया है।
  • फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, 4G, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन में 6,000mAh बैटरी मिलेगा, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में इस स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लंबी है। ऐसे में पोको X3 का जिन स्मार्टफोन से मुकाबला हो सकता है, उनकी लिस्ट हम बात रहे हैं।

स्मार्टफोन वैरिएंट कीमत
वीवो Y50 8GB + 128GB 16,990 रुपए
ओप्पो K1 6GB + 64GB 16,900 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी A21s 6GB + 64GB 16,499 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी M40 6GB + 128GB 16,369 रुपए
टेक्नो कैमन 15 प्रो 6GB + 128GB 16,450 रुपए
रेडमी नोट 7 प्रो 6GB + 64GB 15,989 रुपए
रेडमी नोट 9 6GB + 128GB 16,249 रुपए
नोकिया 5.3 एंड्रॉयड वन 6GB + 64GB 15,499 रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


इसकी पहली सेल 29 सितंबर को 12pm पर फ्लिपकार्ट पर होगी

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now