अपहृत-दो-नाबालिग-बच्चो-के-साथ-आरोपी-को-पुलिस-ने-पकड़ा –-रीवा-जिले-के-मढ़ीकला-से-बच्चों-का-किया-था-अपहरण 

अपहृत दो नाबालिग बच्चो के साथ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा – रीवा जिले के मढ़ीकला से बच्चों का किया था अपहरण 

इस खबर को सुनें

डिजिटल डेस्क सीधी। रीवा जिले के मढ़ीकला गांव से समोसा व टॉफी की लालच देकर दो बच्चों को अपहरण कर भाग रहे आरोपी को मझौली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अपहृत बच्चों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। 
जानकारी के मुताबिक आरोपी सौरभ सिंह पुत्र दिनेश सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी मढ़ी कला जिला रीवा हाल मुकाम टेटका तहसील व थाना व्योहारी जिला शहडोल द्वारा अपने पुस्तैनी गृह ग्राम से दो बच्चों क्रमश: उम्र 11 वर्ष व 9 वर्ष को जान पहचान के आधार पर समोसा एवं टॉफी खिलाकर घूमने का बहाना करके अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर 20 सितंबर को सुबह फरार हो गया। जिसकी जानकारी कुछ समय बाद अपहृत बच्चों के माता-पिता को हुई जिनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस के माध्यम पूरे संभाग में सभी थाना एवं पुलिस चौकी को एलर्ट कर दिया गया। बताया गया है कि आरोपी का लोकेशन व्यौहारी एवं मझौली थाने के मध्य बताया गया जहां थाना प्रभारी मझौली एसके द्विवेदी अपने दल बल के साथ व्यौहारी रोड बनास नदी की पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को अपहृत नाबालिग बालकों के साथ पकड़ लिया। पुलिस बाइक के साथ आरोपी और अपहृत बालको को मझौली थाना ले आई है। बताया जाता है कि आरोपी अपहृत बालको के रिश्ते में चाचा लगता है। 
 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Police apprehended accused along with kidnapped two minor children – kidnapped from Rewa district
.
.

.

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now