*किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर SDM गोला को सौंपा ज्ञापन*
( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :अमरदीप )
लखीमपुर खीरी :-
गोला खीरी में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक संगठन के द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय गोला को ज्ञापन दिया जिसमें पूरे जिले में खाद के दुकानदार हर खाद की बोरी पर एक नैनो जिंक का पैकेट दे रहे हैं जिसमें छोटा किसान बहुत परेशान है व इन पैकेट को लेने में असमर्थ है इस नैनो जिंक पैकेट को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए, बजाज ग्रुप की चीनी मिल चालू हो चुकी है लेकिन अभी तक बकाया गन्ना भुगतान नहीं हुआ है जिससे किसान की माली हालात बहुत खराब है, आवारा पशुओं के लिए गौशाला का प्रबंध किया जाए व उनके चारे की व्यवस्था की जाए, खीरी जिले में यूरिया व डीएपी की बहुत किल्लत है कृपया खाद की व्यवस्था की जाए जिससे किसान अपनी गेहूं व लाही की फसल की बुवाई कर सके आदि को लेकर उप जिलाधिकारी गोला को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बसंत सिंह नरेश सिंह भदोरिया जगप्रीत सिंह जसवंत सिंह अमनजीत सिंह गुरविंदर सिंह हरविंदर सिंह आदि किसान मौजूद रहे भारतीय किसान यूनीयन (अराजनैतिक)जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह आदि मौजूद रहे https://youtu.be/W8sPpYnklLQ