लखीमपुर खीरी :-
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अजय मित्रा)
गोला के पास बिहारीपुर फार्म में घरों तक पहुंचे हांथी,कभी भी किसी अनहोनी की आशंका,
अभी तक ज़िला प्रशासन ने नहीं ली कोई सुधि,
लगभग 30 से 40 एकड़ गन्ने का रकबा कर चुके हैं तबाह,
लन्दनपुर ग्रंट के किसान रणनीति बना कर आर पार की लड़ाई का बना रहे मन,
कल तय होगी आगे की रणनीति
सीसीटीवी में भी कैद हुए हाथी
प्रशासन की चुप्पी के बाद अब ग्रामीणों और हाथियों के बीच टकराव तय…….
फारेस्ट वालो को केवल वन सप्ताह या गोष्ठियों में बड़ी बड़ी बातें….जिनको सिर्फ लपेटना कहा जाता है ….सिर्फ वही चौऊआ करना आता है