हिंदुस्तान की पावन धरती हरियाणा राज्य के समालखा मैदान में चल रहा अध्यात्मिक संत निरंकारी समागम हुआ संपन्न
(एमडी न्यूज़ रिपोर्ट : अनिल राज संवाददाता सीतापुर)
हिंदुस्तान की पावन धरती हरियाणा राज्य के समालखा मैदान में 16 /11/2022 से चल रहा संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल का संत निरंकारी अंतर्राष्ट्रीय संत समागम 21/11/2022 को गुरु वंदना के साथ हुआ संपन्न जिसमे लाखो की संख्या में उमड़े श्रद्धालु निरंकारी महात्माओं ने संत निरंकारी मिशन की मुख्य संचालक सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अध्यक्षता में संत निरंकारी समागम में देस विदेश से आए हुए कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए सतगुरु माता को रिझाते हुए लिया आशीर्वाद और सभी कलाकारों ने कहा की है सतगुरु आपकी दी हुई कलाकृति आपको हम अपने ही हाथों के द्वारा आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं अगर कोई भी गलती हुई हो तो है मेरे सतगुरु मुझे छोटा बच्चा जानकर मुझे बक्श लेना समागम में आए हुए सभी संत निरंकारी महापुरुषों ने कहा की हमारी इस तरह से समागम के अंदर जगह जगह पर निरंकारी मिशन के निरंकारी सेवा दल हर समय हर संभव मदद करने के लिए तैयार खड़े रहते थे यह याद हमारे दिलो में जीवन भर रहेगी और कुछ दिनों तक तो समागम की सुविधाएं से लेकर लंगर इत्यादि सारी सुविधाएं हमे याद आती रहेगी निरंकारी महापुरुषों ने घर चलते समय अपने सतगुरु से अंतिम प्रार्थना यही की है सतगुरु हम आपके समागम स्थल पर फिर अगले वर्ष समागम करने का मौका मिले यही हमारी विनती है मेरे सतगुरु मुझे बक्श लेना साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी 🙏🏼🙏🏼