गोला गोकर्णनाथ(खीरी) 22/11/2022* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अरविंद गिरि के सपनो का कॉरिडोर का कार्य प्रगति पर*
दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के गोला शिव मंदिर सौंदर्यीकरण का सपना उनके पुत्र गोला विधायक माननीय अमन गिरि जी के दिशानिर्देशन में सुचारू रूप से आगे बढ़ते हुए। आज कुम्भी खंड विकास अधिकारी श्री प्रदीप कुमार चौधरी जी, श्री जनार्दन गिरि जी, श्री मधुसूदन गिरि जी, श्री अजय गिरि जी, श्री धर्मेंद्र गिरि जी, श्री विजय मिश्र जी, श्री विश्वनाथ सिंह जी, श्री घनश्याम अग्रवाल जी, श्री सचिन सिंह जी, श्री बालकृष्ण गुप्ता जी, श्री गोपाल कृष्ण शुक्ल जी सहित कई प्रमुख साथियों व गोला तहसील के लेखपाल, ब्लॉक इंजीनियर व कर्मचारियों के साथ शिव मंदिर सौंदर्यीकरण व बेहतर आवागमन हेतु सड़को के चौड़ीकरण, जर्जर व जीण-शीर्ण अवस्था में पुरानी इमारतों के ध्वस्तीकरण के विषय मे चर्चा की।