लखीमपुर खीरी*
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : प्रशांत सिंह)
गोला खीरी :-
*आप को बताते चले वन रेंज गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत जमुना बाद फार्म में लगभग 1 माह पूर्व व कोटवारा के निकट रसूलपुर में जिन युवकों को तेंदुआ ने अपना निवाला बनाया था वह आज सुबह लगभग 5:00 बजे पिंजरे के अंदर कैद हुआ जिला वन अधिकारी संजय वेशवाल ने बताया की लगातार वन विभाग की टीमें इस तेंदुआ को पकड़ने के लिये कार्य कर रही थी आज जाकर सफलता प्राप्त हुई कई दिनों से केमरे के अंदर इस तेदुआ की तस्वीरें कैद हो रही थी परंतु यह तेंदुआ किसी की पकड़ में नहीं आ रहा था आज सुबह लगभग 5:00 बजे एक पिंजरे के अंदर बकरी को अपना भोजन समझ कर खाने आया उसी समय यह तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ एक्सपर्ट डॉक्टरों की माने तो यह तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ हैं जल्द ही इसे लखनऊ के चिड़ियाघर या जंगल में किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने का प्रयास किया जायेगा जिससे आम जन मानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो और न ही दहशत का माहौल रहे*