ब्रेकिंग न्यूज़ लखीमपुर खीरी
( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक अजय कुमार मित्रा )
गोला गोकर्ण नाथ में सरकारी संपत्ति पर लोगों ने अपना कब्जा जमा कर रखा है तहसील रोड पर चरागाह पर बनी हुई दुकानें गौशाला मंदिर के नाम पर कर रहे हैं कब्जे मिल रोड पर कांजी हाउस बना हुआ कांप्लेक्स योगी जी का बुलडोजर कब दौड़ेगा गोला में जिससे सरकारी जमीनों को अच्छे काम में लाया जा सके दबंगों द्वारा किया गया कब्जा, मामला गोला खीरी के मोहल्ला कुम्हारन टोला गौशाला के पीछे दबंग अपराधिक किस्म का व्यक्ति अधिकारियों को हटवा देगा इस प्रकार की दे रहा है धमकी मौके पर मील प्रशासन नगर पालिका परिषद के अधिकारी सभी को हटवा देने की धमकी देता दबंग किसकी सह पर दे रहा खुलेआम धमकी कौन है इसके पीछे दबंग व्यक्ति आप सभी खुद देखिए धर्म के नाम पर मजहब के नाम पर मंदिर के नाम पर कौन कर रहा है मिल की जगह पर दूर-दूर तक किसके लगे हैं पोल अतिक्रमण धार्मिक स्थल पर राजनीतिक बोर्ड किसके लगे मोहल्ला वासी और नगर वासियों को क्या दिखाना चाहता है यह दबंग