सहायक तकनीकी मैनेजर पर दो बाइक सवारों ने चलाई गोली, रेफर* डीएम, सीडीओ, एडीएम पहुंचे अस्पताल,

इस खबर को सुनें

सहायक तकनीकी मैनेजर पर दो बाइक सवारों ने चलाई गोली, रेफर*

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय मित्रा )

लखीमपुर खीरी

*डीएम, सीडीओ, एडीएम पहुंचे अस्पताल, जाना कुशल क्षेम*

*डीडी कृषि भी एंबुलेंस के साथ लखनऊ के लिए रवाना*

*प्रशासन व सीएमओ ने लखनऊ से किया कोऑर्डिन

*गोला खीरी । शनिवार की दोपहर ब्लॉक बांकेगंज में कृषि विभाग में सहायक तकनीक मैनेजर के पद पर कार्यरत, ग्राम देवकली, थाना हैदराबाद निवासी मदन मनोहर वर्मा लगभग 03 बजे सरकारी कार्य से ब्लॉक मुख्यालय बांकेगंज से संसारपुर की तरफ जा रहे थे, संसारपुर से पहले छोटी नहर पुलिया के पास लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 02 लोगों ने उनपर गोली चलाई। घटना की सूचना हड़कंप मच गया, जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह,एडीएम संजय कुमार सिंह फ़ौरन ओयल स्थित जिला* *चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों से उनका कुशल क्षेम जाना। बताते चलें कि जिला* *चिकित्सालय में मदन बातचीत कर रहे थे, उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया है। उप निदेशक (कृषि) आनंद मोहन मिश्रा भी उनके साथ लखनऊ गए हैं। प्रशासन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता उनके बेहतर उपचार के लिए लखनऊ से कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।* *सहायक तकनीक मैनेजर मदन मनोहर वर्मा के भाई चंद्र प्रकाश वर्मा के मुताबिक गोली पीठ में दाहिनी तरफ घुसकर शरीर के अंदर रह गई। वह मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पहचानते नहीं है।*

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now