बहुजन स्वराज अभियान के अंतर्गत संविधान दिवस मनाया गया
(एम डी न्यूज रिपोर्ट : प्रदीप पाल संवाददाता ब्लाक फूलबेहड़)
लखीमपुर खीरी
थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम पिपरा मरोड़ा मे बहुजन स्वराज अभियान के तत्वधान में 26 नवंबर 2022 संविधान दिवस के अवसर पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र प्रताप राणा प्रोफेसर जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय जेएनयू नई दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन स्वराज अभियान विशिष्ट अतिथि जसवीर सिंह विर्क अध्यक्ष सिख संगठन उद्घाटन करता मौलाना कारी इशराक साहब इमाम जामा मस्जिद लखीमपुर खीरी विषय भारत के नागरिकों के लिए 26 नवंबर का महत्व इस कार्यक्रम की महत्वाकांक्षी टीम जैसे कि प्रेम कुमार भारती महेश कुमार आकाश चौधरी अवधेश कुमार मुनेश कुमार प्रदीप पाल पत्रकार उमेश कुमार श्यामलाल श्यामलाल गोरखनाथ राकेश कुमार अजय कुमार प्रदीप चौधरी जितेंद्र कुमार बसंत कुमार राहुल कुमार नींबू लाल अरुण कुमार वीरपाल विपिन कुमार एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सबकी सहायता सदैव की है वॉइस कल कार्यक्रम में भी की है और करते रहेंगे जिनका मैं अपनी टीम की ओर से हार्दिक स्वागत अभिनंदन वह बधाई देता हूं धन्यवाद