*ब्रेकिंग न्यूज़ लखीमपुर खीरी*
(एम डी न्यूज रिपोर्ट : प्रदीप पाल संवाददाता)
*निघासन खीरी।*
निघासन- तिकुनिया मार्ग पर सरयू नदी पूल (मोटे बाबा स्थान) पर बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घायल युवक तकिया पुरवा का बताया जा रहा।