किसानों पर दर्ज मुकदमा होगा वापस,किसान हमारे अन्नदाता-मिल प्रसाशन

इस खबर को सुनें

#लखीमपुर खीरी अपडेट#

(एम डी न्यूज रिपोर्ट :अंम्ब्रेश कुमार ब्लॉक बिजुआ)

बिजुआ खीरी : हमारी विधानसभा में हमारी जमीन पर हमारे और किसानों के बीच जो सकारात्मक सामंजस्य एक लंबे अरसे से कायम है उसे बाहरी बेहरुपीये खराब नही कर पाएंगे हम आप सबके नेता आदरणीय स्व. अरविंद गिरी जी और भाजपा सदैव किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे हैं आज पिता जी के न होने के बाद पिता जी और आप सबके आशीर्वाद के साथ मैं अमन अरविंद गिरी सदैव किसानों के साथ मजबूती से खड़ा हूँ !

किसानों पर दर्ज मुकदमा होगा वापस-
किसान हमारे अन्नदाता-
किसानों और मिल प्रसाशन के बीच बनी बात -मिल प्रसाशन
किसान और मिल दोनों एक गाड़ी के पहिया-विधायक अमन गिरी
आज बैठक कर मिल प्रशासन से कहा किसानों का करे सहयोग-विधायक गोला
किसानों की मांगें पूरी हुई,अब रदद् हो आंदोलन #sdm_गोला
बैठक में मिल के अधिकारीगण एसडीएम गोला किसान एवं संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now