संविधान ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 6 दिसंबर 2022 बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर पार्क नयागांव में सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उपसंपादक महेश चन्द )
#*लखीमपुर खीरी*#
बीपी बौद्ध, संविधान विद्यार्थी एवं बहुजन कथावाचक, बहुजन क्रांति वैचारिक जागरूकता मंच, जिला लखीमपुर खीरी,उ.प्र. के सानिध्य में , डॉ. अम्बेडकर पार्क ग्राम नयागांव ग्रन्ट नम्बर 11जिला लखीमपुर खीरी में 26 नवम्बर 2022 राष्ट्रीय पर्व संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया
संविधान दिवस समारोह का उद्देश्य
हम भारत के लोग भारत का संविधान के अनुरूप सभी नागरिकों में समता स्वतंत्रता बंधुत्व न्याय और व्यक्ति की गरिमा की विचारधारा देश व समाज में स्थापित करके सभी समस्याओं से निदान पा सकते हैं इसलिए हम भारत के लोगों को भारत का संविधान के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, कार्यक्रम विवरण
प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक क्षेत्र के गांवों में संविधान जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई
अपराहन 3:00 बजे से 7:00 बजे तक वक्ताओं द्वारा भारत का संविधान पर चर्चा परिचर्चा की गई
शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे के बीच विद्यार्थियों की संविधान ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई
रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशिक्षित कलाकारों के द्वारा बीपी बौद्ध,की प्रस्तुति में भारत का संविधान पर कला मंचन किया गया जिसमे संविधान ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 6 दिसंबर 2022 बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर पार्क नयागांव में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
सफल आयोजन में –
डॉ. अम्बेडकर पार्क समिति ग्राम नयागांव ग्रन्ट नम्बर 11
जयभीम युवा समिति ग्रन्ट नम्बर 11
बहुजन क्रांति वैचारिक जागरूकता मंच,
व ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।