*केजरीवाल ने जीत लिया दिल्ली का दिल, 15 साल बाद MCD से बाहर कम
( एमडी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय मित्रा )
दिल्ली :-
सच की आवाज़
दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल का जादू चल गया. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. अब दिल्ली नगर निगम में जीते हुए पार्षद मेयर का चुनाव करेंगे.
*एमसीडी चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को शानदार जीत*
दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने अब तक 250 में से 232 सीटों पर आए नतीजों में 126 सीट हासिल की है. यानी बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. वहीं, बीजेपी ने 97 और कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है. अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है. अभी 18 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं.
एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज थी. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली का दिल यानी नगर निगम पर जीत हासिल करने में सफल रही है।
वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए गए. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की गई
*दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए हैं*
उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, भगवंत मान भी मौजूद हैं. वे यहां कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.