शासन के आदेशो की उड़ाई जा धज्जियां
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : प्रशांत सिंह)
लखीमपुर खीरी :
शासन के आदेशो की उड़ाई जा धज्जियां,कुछ महीने पहले ट्राली पलटने से कइयों की चली गयी थी जान,उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ कड़ा रुख अपनाते हुए दिए थे सभी अधिकारियों को आदेश,ट्रालियों पर सिर्फ कृषि कार्य हेतु ही चलाया जाए,सवारी ढोने पर लगेगा जुर्माना,साथ ही डबल ट्रालियों पर भी जुर्माना किया जाएगा,लेकिन लोग कहां मानने वाले,गोला चीनी मिल में ऐसी कई ट्रालियां मिलेंगी जो एक ही ट्रेक्टर में दो ट्रालियां जुड़ी हो,ओवर लोड गन्ना चाहे व ट्रालियां हो या ट्रक,गोला के अंदर फर्राटा भर रहे है,हर दिन,हर समय दुर्घटना को दावत देते ये ओवर लोड वाहन,कब होगी कार्यवाही, या फिर इन्तेजार है किसी हनहोनी घटना का,तब जागेगा प्रशासन।