जिले के पहले घंटाघर का भव्य उद्घाटन
नगरपालिका द्वारा निर्मित है घंटाघर
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर तह. संवाददाता लखीमपुर )
लखीमपुर खीरी।
सदस्य विधानपरिषद अनूप गुप्ता ने नगर लखीमपुर मे अस्पताल रोड पर नगर पालिका लखीमपुर द्वारा निर्मित घंटाघर का नारियल फोड़ कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया। अनूप ने कहा कि पूरे जिले में किसी स्थानीय निकाय का यह पहला घण्टाघर है। नगर की शोभा बढ़ी है। इस मौके पर अध्यक्ष निरुपमा मौनी बाजपेयी, डॉ सतीश कौशल बाजपेयी मौनी , उमा शंकर मिश्रा,उपेंद्र वर्मा, जितेंद्र सिंह, देवाशीष मुखर्जी, प्रह्लाद सिंह, अमन वर्मा, जितेंद्र सिंह, जेई अमरजीत मौर्य, पवन गुप्ता, अरविंद गुप्ता,यतेंद्र बहादुर, आशा दीक्षित, मधुलिका त्रिपाठी, पूजा पांडे, सुमन अवस्थी, रेनू अवस्थी, सुनैना अवस्थी, नीता शुक्ला, अश्विनी अवस्थी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।