ढखेरवा खीरी धौरहरा रोड तकिया तालाब के पास अनियंत्रित बस
( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर )
लखीमपुर खीरी :
ढखेरवा चौराहा धौरहरा रोड तकिया तालाब के पास हुआ भयानक हादसा तकिया तालाब सियाराम एजेंसी ढखेरवा के पास बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया जिस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत और 4 से 5 लोगों के मरने की सूचना और करीब 15-20 लोग गंभीर रूप से घायल सभी घायलों को पुलिस की मदद से सीएससी रमिया बेहड भेजा जा रहा है