बुजुर्ग महिला ने सुनयी जुबानी हकीकत देखते क्या होगी कोटेदार पर कार्यवाही
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :अनिल कुमार राज )
लखीमपुर खीरी :- तहसील मितौली में पढ़ने वाली ब्लाक बेहजम के ग्राम पंचायत टिकोला में कोटेदार उर्मिला देवी ने राशन कार्ड धारक राम श्री पत्नी रामविलास का नवंबर माह का नही दिया कोटेदार ने राशन और बिना नियमावली की सूची लगाए वितरण कर रहे राशन और राशन ना पाने से मायूस होकर घर वापस लौटी बुजुर्ग महिला कोटेदार उर्मिला देवी की दुकान की जांच करने नही आते है आपूर्ति अधिकारी जिसकी वजह से कोटेदार राशन वितरण प्रणाली में दिखा रहे मनमानी सुनिए कार्ड धारक की जुबानी देखते क्या होती हैं कोटेदार पर कार्यवाही