ग्रामीणों ने कलेक्टर से किया शिकायत
✍🏻एम डी न्यूज- एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत 6266114236
सिंगरौली। जिले के ग्राम पंचायत खोखरी में वर्ष २०११ में मनरेगा के तहत एक सड़क का निर्माण कराया गया था परन्तु अब उक्त सड़क पर रोजगार सहायक कैलाश प्रसाद शाह पिता अनोखे लाल शाह वगैरह के द्वारा जबरन अवैध निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है। थक हारकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है।
दरअसल जिस जमीन पर मनरेगा की सड़क का निर्माण सन २०११ में किया गया था उस दौरान जमीन के भूमिस्वामी की सहमति से सड़क का निर्माण हुआ था परन्तु अब उक्त भूमिस्वामी द्वारा सन २०२० में जमीन की बिक्री रोजगार सहायक कैलाश प्रसाद शाह से कर दी गयी। जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद अब रोजगार सहायक द्वारा उक्त सड़क को जेसीबी से उखाड़कर अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है।
हैरत की बात तो यह है कि उक्त जमीन को लेकर तहसीलदार माड़ा द्वारा तीन बार स्थगन आदेश जारी किया गया। मौके पर प्रशासनिक अमला भी जांच करने पहुंचा परन्तु अवैध निर्माण आज भी नहीं रूका। गांव के गीता प्रसाद शाह, बृजेश कुमार शाह, रामजनम, गिरजा प्रसाद शाह, विजय कुमार शाह, रैमतिया, महेन्द्र कुमार शाह ने बताया कि सड़क पर अवैध निर्माण किये जाने से गांव के लगभग दस घरों का आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपते हुये मनरेगा की सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?