बृहद पार्क का जीर्णोद्धार कर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पूजा पाठ कर किया उद्घाटन
(एम डी न्यूज रिपोर्ट : संजीत कुमारजिला सहा.ब्यूरो चीफ)
लखीमपुर खीरी :
इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका लखीमपुर निरुपमा मौनी बाजपेयी, एडीएम संजय सिंह, डिप्टी कलेक्टर विधेश, रत्नाकर मिश्रा ,ईओ नगरपालिका लखीमपुर संजय कुमार, सभासद अनिल शुक्ला, प्रह्लाद सिंह, नगर पालिका स्टाफ, गणमान्य नागरिक , पत्रकार मौजूद रहे। ईओ ने बताया कि यह कार्य ₹450 हजार में नगरपालिका फण्ड से हुआ है। पार्क में घास लगाई गई है। नई बाउंड्री / गेट बने है। पानी पीने की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है।*