निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन(एम डी न्यूज रिपोर्ट : प्रदीप पाल संवाददाता ब्लाक फूलबेहड़)
लखीमपुर खीरी :
ना हो परेशान,एक है समाधान
प्रकाश आई केयर के सौजन्य से
अब आपके क्षेत्र ब्लॉक फुलबहेड, ग्राम,दुधवा मिदनिया मे
दिनांक,,16/12/2022
समय ,सुबह 10से 04 तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्पेशल आंखों के डॉक्टर लखनऊ से आकर सारी जांचे व ऑपरेशन मुफ्त करने को बताया जिसमे सभी ग्रामवासी आकर बारी बारी से अपनी आंखों को दिखाया व कई लोगों का ऑपरेशन करने को भी बताया गया है उन्होंने बताया कि आंखों में जलन, पानी आना, आंखों का लाल होना,चिपचिपापन, खुजली पड़ना ,नाखूना, मोतियाबिंद माडा,आदि की जांच निशुल्क होगी , और मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी निशुल्क होगा एक बार सेवा का मौका अवश्य दें और अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अवसर का लाभ उठायें.
आज्ञा से Dr,D k,सम्पर्क 9125561551