स्थानीय प्रशासन पर अनदेखी का लगाया गंभीर आरोप
✍🏻एम डी न्यूज एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत )
▪️तीन दिन के अंदर वसूली बंद न होने पर अनशन बैठने का किया उल्लेख
।।सिंगरौली (बरगवा):- नवगठित नगर परिषद बरगवा में हो रहे अवैधानिक बाजार बैठकी वसूली को लेकर वार्ड नं 15 की निर्दलीय पार्षद रचना सिंह ने मोर्चा खोल दिया है । गौरतलब हो कि बरगवा न कोई बैठक न कोई आधिकारिक ऐलान के ही केवल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आपसी सहमति से व्यापक प्रचलित दर का निर्धारण कर अवैध वसूली कराया जा रहा है जिसके संबंध में पार्षद रचना सिंह ने पूर्व में दिनांक 6/12/2022 को सिंगरौली कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत किया था कि अवैध वसूली बंद हो लेकिन आज दिनांक तक बंद नही हुआ । जिसे लेकर आज फिर पार्षद ने अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 3 दिन के अंदर इस अवैध वसूली को बंद कराने का उल्लेख करते हुए कहा है कि वसूली बंद न होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।।