खीरी ग्राम पंचायत के बरतेर सरैयाद र्जनों गायों के खेत में मिले कटे हुए सर
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर तह. संवाददाता लखीमपुर )
लखीमपुर
थाना खीरी :-
उत्तर प्रदेश की माननीय योगी जी की सरकार मे काटी गई दर्जनो गाय_
*_बरतेर सरैया गांव के निकट गन्ने के खेत मे दर्जनों गाय की गवकशी का मामला_*
सूचना मिलते ही अपने परिवार प्ले भाइयों के साथ मौके पर सुनसी गांव पहुंचा पहुंचते ही वहां से सभी गौ माताओं को हटा दिया गया था मौके पर उपस्थित एडिशनल एसपी,सीओ एवं खीरी so के द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी एवं कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है अगर यह कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सभी गौ सेवक इसके विरूद्ध बड़ा प्रदर्शन करेंगे और हम सभी की इन विधर्मीयों के विरुद्ध कुर्की की मांग करते हैं…
गौ माता पर ऐसा अत्याचार नहीं सहेगा हिंदू समाज 🚩🚩🚩