ग्राम चौपाल का आयोजन पंचायत भवन में हुआ संपन्न
(एम डी न्यूज रिपोर्ट : प्रदीप पाल संवाददाता ब्लाक फूलबेहड़)
लखीमपुर खीरी :
थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधवामिदानियाँ में दिनांक 19/ 12 /2022 को ग्राम चौपाल का आयोजन पंचायत भवन में हुआ संपन्न ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती ममता देवी
वा प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार व पंचायत सहायक श्रीमती अर्चना देवी ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कुमार वर्मा एवं ग्राम पंचायत मित्र भगवती प्रसाद मिश्रा वा राजेश्वर विभाग से लेखपाल श्री अनुपम रस्तोगी जी व प्रदीप पाल पत्रकार पंचायत कोटेदार कढ़िले खां कपिलमुनि मजहर अली प्रदीप कुमार मौर्य बैजनाथ ईजाद मुनेश कुमार सदस्यगण वा समस्त ग्रामवासी महिलाएं भी उपस्थित रही वह अपनी-अपनी समस्याएं को लेकर उनके समक्ष अपनी अपनी बात रखी सभी ग्राम वासियों एवं महिलाओं की समस्याएं पंजित कराई गई है जिसमे समस्त पंच गढ़ उपस्थिति रहे