ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यू पी स्टेट हेड )
नवनीत कुमार राम जी
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख खुशी वाजपेई व खंड शिक्षा अधिकारी रतनलाल ले सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि प्राइमरी से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों को जोड़ने के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान चलाया जा रहा है । 15 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य ब्लॉक में यह कार्यक्रम चल रहा है। इस अभियान के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में एवं उससे अधिक आयु के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित करवाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस उत्सव में गोष्ठी, पीपीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों में जागरूकता पैदा की हो रही है।।
खंड शिक्षा अधिकारी रतन लाल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए निपुण भारत अभियान मिशन को प्रदेश की प्राथमिकता बनाते हुए बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के छात्रों को भाषा तथा गणित में निपुण बनाने हेतु किए जा रहे राज्य के प्रयासों को बताया तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों को सभी को कराने हेतु निर्देशित किया । साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल वाटिका के बच्चों को गतिविधि कैलेंडर के अनुसार गतिविधि कराने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम को एआरपी वैभव चौहान ,अनिल मिश्रा ,संदीप त्रिवेदी, नीरज मिश्रा ,रमेश वर्मा ,सुधीर शुक्ला आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के देहांत पर 5 मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई। अध्यापक छैल बिहारी दीक्षित, संजय शुक्ला ,राजन वैश्य, इकरार खां,राजेश वर्मा ,निजामुद्दीन, सत्येंद्र यादव ,मुकेश वर्मा , विजया अवस्थी आदि अध्यापक मौजूद रहे।