सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक की गई (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : प्रशांत सिंह सवाददाता तह. गोला )
लखीमपुर-खीरी* गोला नगर के प्रमुख व्यवसायी सत्य प्रकाश अग्रवाल के राइस मिल पर स्थापित गौशाला पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गतिविधि गौ सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 01/01/2023 को जिला बैठक संपन्न की गई जिसमें संरक्षक के रूप में संबोधित करते हुए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने समाज से आवाहन किया सभी लोग गाय के संरक्षण सेवा और संवर्धन के लिए संगठित होकर कार्य करें जिसे गाय की रक्षा हो सकेगी। इस अवसर पर विभाग गौसेवा संयोजक विनीत सिंह भदौरिया ने सत्यप्रकाश अग्रवाल को निरंतर चारा खिलाकर गौवंश के संरक्षित करने के लिए तथा 60लीटर दूध से पकाकर बनाये गए मट्ठे को पूरे नगर की सेवा में वितरण के लिए पूरी पूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर जिला गौ सेवा संयोजक रामशरन जिला प्रशिक्षण संयोजक अजय वर्मा कौशल वर्मा,कौशल किशोर वर्मा,सौरभ चौहान,गोला नगर गौसेवा सह संयोजक रामजी रस्तोगी,दिलीप सिंह,श्री प्रकाश अग्रवाल,सेवक राम वर्मा,राजेश शर्मा आदि गौ सेवक उपस्थित रहे सभी ने गौ सेवा के लिए संकल्प लिया और बेहतर समन्वय व संगठित होकर सनातन संस्कृति की आधार गौ के संरक्षण के लिए संकल्प लिया।