स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियाँ, चारों तरफ फैली गंदगी, सिर्फ कागजों पर हो रही सफाई।

इस खबर को सुनें

सिंगरौली जिले में चारों तरफ फैली गंदगी, सिर्फ कागजों पर हो रही सफाई।

✍🏻एम डी न्यूजएम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
मध्यप्रदेश/सिंगरौली- बनेगा नंबर वन….ये गाना सुबह सुबह हर मुहल्ले में सुनने को मिलता है।व नगर पालिक निगम सिंगरौली को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के तमाम दावे किये जाते हैं परन्तु हकीकत इससे काफी अलग दिखती है। निगम क्षेत्र की एक दो प्रमुख सड़कों को छोड़ दें तो समूचे निगम क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य कायम है। कचरा गाड़ी तो चलती है लोगों से प्रतिमाह पैसा भी वसूली करती है परन्तु हर घर पर रोज कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पाती जिस कारण लोग सड़कों पर गंदगी फैला देते है। नगर निगम क्षेत्र के परसौना से लेकर निगाही तक की सड़क पर कचरा फैला हुआ है। कहने को तो यहां रोजाना झाड़ू लगती है परन्तु सड़क को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां आज तक कभी झाड़ू ही नहीं लगी है। वहीं सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी गाड़ियां व सब्जी वाले अपना दुकान लगाकर बैठे हुये हैं जिससे आवागमन तो प्रभावित होता ही है उनके द्वारा बड़े पैमाने पर गंदगी भी फैलायी जाती है। इस सबके बावजूद जिम्मेदार कोई कार्यवाही करने से बचते हैं।
मुख्य मार्गों पर तो अधिकारियों के डर से कभी कभार झाड़ू और सफाई हो भी जाती है परन्तु बात करें निगम क्षेत्र के मुहल्लों की तो वहां सफाई के नाम पर खानापूर्ति भी नहीं होती। नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं, अमृत जल का पानी सड़कों पर खुलेआम बह रहा है जिस कारण ठण्ड के मौसम में भी बरसात की सड़ांध सड़कों पर बिखर गयी है। लोग शिकायत भी करते हंै परन्तु उन शिकायतों का कोई असर देखने को नहीं मिलता।
नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र अंतर्गत परसौना से निगाही तक की करोड़ो की लागत में बनी सड़क कुछ ही महीनों बाद जगह-जगह से क्रेक होने लगी है। अब तो हालत यह है कि कचनी पुलिया के पास माजन मोड़ के आगे सड़क बीच से पिघलकर अपने आप डिवाइडर बन गया है जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
एनटीपीसी की राख का परिवहन सड़क मार्ग से बलियरी ऐस डाईस से किया जा रहा है। निगयमों को तॉक पर रखकर चलने वाले इन भारी वाहनों में न तो तिरपाल लगायी जाती है और ना ही राख सड़कों पर न बिखरे इसकी कोई व्यवस्था की जाती है। मनमानी तरीके से सड़कों पर गुजर रहे इन हैवी वाहनों से राख सड़कों पर पसर जाती है जिसकी सफाई न होने से सड़क पर चलने वाले राखड़ के गुब्बार में गुजरने को मजबूर हैं। सड़क पर बिखरी राख पर जब गाड़ियों के पहिये पड़ते हैं तो उक्त राख वातावरण को भयंकर रूप से प्रदूषित करती है परन्तु जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिखायी देता। यही नहीं चाहे गिट्टी, मुरूम हो या रेत व मिट्टी सड़क पर बिखरी देखी जा सकती है। भवन निर्माण सामग्री के परिवहन में लगे हैवी वाहनों द्वारा निर्माण सामग्री सड़क पर गिरा दी जाती है जिसकी कभी सफाई नहीं होती है और उसका खामियाजा सड़क पर चलने वालों को भुगतना पड़ता है।

इनका कहना है
शहर में गंदगी है, इसका निरीक्षण भी किया गया है। सड़कों पर कुछ ग्रामीणों द्वारा गोबर आदि फैला दिया जाता है उन्हें समझाईस दी गयी है। दो चार दिनों के अंदर सड़कें साफ हो जायेंगी
पवन सिंह
आयुक्त-नगर पालिक निगम सिंगरौली

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now