बांकेगंज से गोला आ रही बिना नंबर की गन्ना भरी ओवर लोडिंग ट्रक
( एमडी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यूपी स्टेट हेड )
लखीमपुर खीरी :
बांकेगंज से गोला आ रही बिना नंबर की गन्ना भरी ओवर लोडिंग ट्रक जोकि रोड पर निकलते समय बाबूपुर के पास पेड़ से लगने से लकड़ी के टुकड़े नीचे गिरते हैं जैसे रोड पर चलने वाले पैदल वाह छोटे वाहन के ऊपर गिरने का खतरा बना रहता है तथा ट्रक अनियंत्रित चलाते हैं जिससे भयंकर हादसा होने का सन्देह बना रहता है और किसी भी समय कोई अप्रिय घटनाऐं घट सकती है