डॉo अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के द्वारा कलेक्टर को राज्यपाल के नाम पर सौंपा ज्ञापन।
✍🏻एम डी न्यूज- एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत 6266114236
सिंगरौली जिला के कलेक्टर कार्यालय में एक बार फिर से दलित छात्र के साथ हुए अन्याय को लेकर डाॅ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दें कि सीधी जिला के नवोदय विद्यालय चुरहट में एक दलित छात्र पर टीचर ने दुर्व्यवहार जातिवाद किया था जो कि इसको लेकर के आज डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय संघ जिला सिंगरौली में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्र के परिवार जनों को एक करोड़ मुआवजा तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया है।
जिसमें उपस्थित रहे डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय संघ के रीवा संभाग प्रभारी अरविंद चौधरी जिला अध्यक्ष संजय पोटेंजा,
जिला मीडिया प्रभारी अरविंद साकेत, जिला उपाध्यक्ष रामधनी राठिया,सरई तहसील अध्यक्ष दीपचंद साकेत एवं छात्र आकाश अखिलेश राजेंद्र राजकुमार मनोज सूरज कमलेश साहिल सुजल अरविंद कुमार प्रज्वल श्री राकेश प्रजापति राजेश्वरी पनिका कृष्ण पोटेंजा गोलू पोटेंजा मनोज पोटेंजा लालचंद अखिलेश पोटेंजा अखिल जयकर लालचंद पोटेंजा रामनिवास पंजा पंकज सैनी जयकर पवन रावण, उमेश रावण उपस्थित रहे।