गन्ना किसानों ने पूरे देश को मिठास पहुंचाने का काम किया चीनी मिल मालिक और सरकार ने हमारे घरों में भरदी कड़वाहट

इस खबर को सुनें

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन 2 जनवरी से लेकर आज भी लगातार जारी है

(एमडी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक :डॉo अजय कुमार मित्रा )

लखीमपुर खीरी :

गोला गोकरण नाथ : – हम गन्ना किसानों ने पूरे देश को मिठास पहुंचाने का काम किया चीनी मिल मालिक और सरकार ने हमारे घरों में भरदी कड़वाहट अंजनी दीक्षित
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन 2 जनवरी से कड़कड़ाती ठंड में बकाया गन्ना भुगतान और गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल मांग को लेकर आज भी जारी है ना तो चीनी मिल मालिक हमारी सुध ले रहे हैं सरकार मान बैठी है जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा हम गन्ना किसानों ने पूरे देश को मिठास पहुंचाने का काम किया पूरे देश का मुंह मीठा कर रहा हूं चीनी मिल मालिक और सरकार की मिलीभगत से हमारे घरों में कड़वाहट भर गई है हमारी दुर्दशा को देखने और सुनने वाला कोई नहीं है यहां तक गन्ना किसानों को बजाज ग्रुप द्वारा खेतों में खाद डालने के लिए प्रेस मेड (मैली) भी नहीं दी जा रही है जिला अधिकारी महोदय को संज्ञान लेना चाहिए गन्ना किसानों को बलरामपुर चीनी मिल की तर्ज पर ₹21 प्रति कुंटल बजाज ग्रुप से गन्ना किसानों को प्रेस मेड उपलब्ध कराई जाए हमारा गन्ना उधार खरीद रहे हैं हमको मैली भी नहीं मिल रही है बजाज ग्रुप के एमडी और जिम्मेदार अधिकारी कान खोल कर सुन ले राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जो कहता है वह करता है जब तक भुगतान नहीं और बन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हम अपना धरना छोड़कर जाने वाले नहीं है अभी मैंने किसानों का आवाहन नहीं किया है किसानों के पास ₹7000 नगद नहीं है जो उधार गन्ना और सप्लाई कर सके पैसे के अभाव में चीनी मिल में गन्ना सप्लाई भी रुक सकती है कृष्ण कुमार यादव अध्यक्ष लोक जन संघर्ष पार्टी किसान सभा ने कहा ठंडक में किसान 17 दिनों से बैठे हैं शासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है शीघ्र ही इस मामले को लेकर जन आंदोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पंडित राम निवास शुक्ला पार्टी महासचिव ने कहा शासन एवं प्रशासन के अनदेखा करने पर आंदोलन और प्रबल हो सकता है किसान हर तरह से टूट चुका है आगे नहीं रुकने वाला है परसादी लाल गौतम शराकुद्दीन श्रवण कुमार यादव दुलीचंद वर्मा महेंद्र वर्मा राजेंद्र वर्मा संतोष कुमार मिश्रा राम स्नेही वर्मा राम प्रकाश मिश्रा सरदार अक्षर सिंह शिवकुमार कपिल वर्मा रामेश्वर सिंह वीरेंद्र कुमार मिश्रा राजेंद्र कुमार मनोज कुमार सत्रोहन अनिल कुमार अवस्थी बाल गोविंद वर्मा शंकरलाल रामलाल जमुना प्रसाद लालता प्रसाद धर्मेंद्र कुमार आदि बहुत से किसान शामिल रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now