विवाहित महिला उपासना वर्मा का संदिग्ध अवस्था में पाया गया शव*
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : प्रशांत सिंह गोला खीरी )
गोला खीरी :-
*मृतिका का नाम उपासना वर्मा पति रामजी वर्मा,उम्र 25 वर्ष*
*मृतिका के परिवारजनो का आरोप गला दबा कर मारा,*
*एक बेटी है 3 वर्ष की*
*दहेज को लेकर करते थे प्रताड़ित,आएदिन करता था पति मारपीट*,
*मृतिका के परिवारजनों का कहना रामजी वर्मा जुंआ का था आदी,*
*ऑनलाइन सट्टा भी खेलता था,*
*सात साल पहले हुई थी शादी,मैका ग्राम नंगापुर ग्रंट लन्दनपुर थाना हैदराबाद,*
*मौके पर गोला थाना प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ल,अलीगंज चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव*
*गोला के खुटार रोड फूल बाबा आश्रम के ठीक सामने का मामला।*
*शव का पंचनामा कर जिला मुख्यालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।*