चीनी मिल प्रबंधन 10 दिनों में ₹50 करोड़ का करें भुगतान तब तक क्रमिक अनशन चलता रहेगा
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
गोला गोकरण नाथ खीरी :
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह जी धरना स्थल गन्ना समिति गोला पहुंचकर चीनी मिल प्रबंधन यूनिट हेड जीएम केन फैक्ट्री मैनेजर व उप जिलाधिकारी महोदय गोला क्षेत्राधिकारी महोदय गोला तहसीलदार महोदय गोला के समक्ष चीनी मिल प्रबंधन अधिकारियों से वार्ता चीनी मिल प्रबंधन 10 दिनों में ₹50 करोड़ का करें भुगतान तब तक क्रमिक अनशन चलता रहेगा जब तक पिछले वर्ष के बकाया भुगतान का पाई पाई पैसा किसानों के खातों में नहीं पहुंच जाता चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों को सरदार वीएम सिंह जी ने कड़ी फटकार लगाई कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे पाया मौसम खराब और बरसात होने के बावजूद भी काफी संख्या में किसान पहुंचे प्रशासन रहा पूरी तरह से अलर्ट सरदार वीएम सिंह ने कहा जरूरत पड़ी मैं फिर गोला आऊंगा किसान अपना क्रमिक अनशन लगातार जारी रखें जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा मैंने पहले से ही 2 जनवरी को आंदोलन चालू होने पर बता दिया था ना बंद कमरे में बढ़ता होगी ना ही कागज पर समझौता होगा पिछले वर्ष के संपूर्ण बकाया भुगतान हो जाने के बाद ही बढ़ता संभव है मैंने भीष्म प्रतिज्ञा की है यह कोई कृष्ण प्रतिज्ञा नहीं जो भक्त के कारण विवश होकर टूट जाए