तहसील सरई अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुधमनियां में गणतंत्र दिवस की 74 वाॅ वर्षगांठ मनाया गया,
✍🏻एम डी न्यूज – एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत 6266114236
सिंगरौली जिला के तहसील सरई अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुधमनियां में गणतंत्र दिवस की 74 वाॅ वर्षगांठ मनाया गया, एवं एड• सरपंच रामदास साहू जी के द्वारा गणतंत्र दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया ,
जिसमें उपस्थित सरपंच रामदास साहू जी, उप सरपंच लालमन सिंह, सचिव हरिहर प्रसाद जायसवाल,रोजगार सहायक रामप्रसाद प्रजापति जी, एवं समस्त वार्ड के पंच सहित अन्य सैकड़ो लोग एकत्रित होकर तिरंगा का सम्मान किऐ।