बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : महेश चन्द )
लखीमपुर खीरी
गोला गोकरण नाथ मे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन बकाया गन्ना भुगतान और गन्ना मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल मांग को लेकर 2 जनवरी से गन्ना विकास समिति में अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा 25 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह जी गन्ना विकास समिति पहुंचे थे चीनी मिल की वार्ता भी हुई थी 7 करोड़ रुपए तत्काल भेजने की बात कही गई थी लेकिन आज सुबह 6 करोड़ 71 लाख रुपए भेजा गया जबकि अंजनीदीक्षित का कहना था चीनी मिल प्रबंधन को आज के 5 करोड़ मिलाकर कुल ₹12 करोड़ भेजना था क्योंकि 10 दिनों में ₹50 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजना है यदि इसी प्रकार चीनी मिल प्रबंधन टालमटोल करेगा तो बात पूरी कैसे करेगा इसीलिए मैंने अपने रक्त से पत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजा है जिससे मुख्यमंत्री जी संज्ञान लें किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र हो सके आज क्रमिक अनशन पर रजनीश मिश्रा धर्मेंद्र कुमार वर्मा ताराचंद शुक्ला सचिन कुमार सेवन कुमार यादव और सहयोग में कपिल सरदार अक्षर सिंह राजेश कुमार मोहम्मद हाशिम दुलीचंद वर्मा सूर्य प्रसाद बाल गोविंद वर्मा रामलाल रंजीत सिंह कमलेश कुमार गंगा प्रसाद शुक्ला रमाशंकर दीक्षित धर्मेंद्र कुमार वर्मा राजेश कुमार मिश्रा अवधेश कुमार राजेंद्र कुमार लियाकत अली मोहम्मद अशफाक प्रसादी लाल गौतम सरदार हरी सिंह कृष्ण कुमार यादव कंचन मिश्रा लव कुश घर भरन लाल शुक्ला हरप्रीत सिंह बलकार सिंह सहित बहुत से किसान साथी धरने पर बैठकर समर्थन दिया