बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 2 जनवरी से चल रहा किसान आंदोलन का लगभग 1 माह पूर्ण होने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ
(मानव दर्पण न्यूज़ : उपसंपादक महेश चन्द )
गोला गोकर्णनाथ खीरी
गन्ना विकास समिति गोला में 2 जनवरी से बकाया गन्ना भुगतान और गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर आंदोलन चल रहा है लेकिन शासन-प्रशासन लगभग 1 माह बीतने पर भी समस्याओं का समाधान नहीं करा पाया संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा किसानों ने लगभग 1 माह गन्ना समिति में बैठकर गुजार दिया है चीनी मिल प्रबंधन ने जो भी वादा किया था वह पूरा नहीं कर पा रहा है गन्ना बकाया भुगतान कराने की जिम्मेदारी गन्ना आयुक्त महोदय की है लेकिन दुर्भाग्य है गन्ना आयुक्त महोदय को किसानों की दुर्दशा दिखाई नहीं पड़ती जो किसानों की समस्या समाधान ना कर पाए उसे अपने पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं गन्ना आयुक्त महोदय किसानों की समस्या हल करने के लिए बैठाये गए थे लेकिन दुर्भाग्य है बजाज ग्रुप पर उनका कोई अंकुश नहीं हम समझ नहीं पा रहे हैं बजाज जी सरकार चला रहे हैं या सरकार का कानून बजाज जी पर लागू नहीं होता हमारा पूरा कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है क्या शासन प्रशासन और बजाज ग्रुप हमारे घर में तलाक करवा कर ही मानेगा। आज क्रमिक अनशन पर सरदार दलबिंदर सिंह अनिल कुमार अवस्थी जागेश्वर प्रसाद वर्मा धर्मेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार
सहयोग में सरदार हरि सिंह अमरपुरा यादव दुलीचंद वर्मा नहीं लाल शिव सेवक अरुण कुमार राम लखन श्रीपाल अजय कुमार गुड्डू शर्मा आदि लोग रहे