बजाज ग्रुप प्रतिदिन भेज रहा 4.50 करोड़
(एम डी न्यूज़ : संपादक डॉo अजय कुमार मित्रा )
गोला खीरी
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन गन्ना विकास समिति में निरंतर जारी जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा बजाज ग्रुप प्रतिदिन 4.50 करोड़ रुपए प्रतिदिन भेज रहा है जिसमें ₹50 लाख रुपए वार्ता के अनुरूप कम जा रहे हैं अगर अगर 6 फरवरी तक ₹50 करोड़ रुपए पूरे नहीं होते हैं तो आंदोलन का रुख मोड़ना पड़ेगा हम यहां से पिछला भुगतान लिए बगैर उठने वाले नहीं आज क्रमिक अनशन पर राजेंद्र प्रसाद वर्मा फैयाज अहमद खान और पप्पू, सुरेंद्र कुमार तिवारी, सरदार सतनाम सिंह सरदार अक्षर सिंह और सहयोग में मोहनलाल मौर्य अनिल कुमार अवस्थी रामनरेश आयात अहमद शकील धर्मेंद्र कुमार वर्मा विनोद कुमार खूबचंद गौतम प्रमोद गौतम बिहारी लाल जमुना प्रसाद वर्मा जय प्रकाश अवस्थी डॉ राजेश कुमार महेंद्र वर्मा दुलीचंद वर्मा बाल गोविंद वर्मा श्रवण कुमार यादव आदि किसान शामिल रहे