गन्ना किसानों का कैसे चलेगा परिवार चीनी मिल प्रबंधन और सरकार को नहीं कोई चिंता अंजनी दीक्षित

इस खबर को सुनें

गन्ना किसानों का कैसे चलेगा परिवार चीनी मिल प्रबंधन और सरकार को नहीं कोई चिंता

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : राकेश कुमार )

गोला गोकरननाथ खीरी
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आंदोलन को आज 35 दिन व्यतीत हो गए ना तो सरकार ने कोई किसानों की सुध ली ना ही चीनी मिल के यूनिट हेड द्वारा स्वेच्छा से किया गया वादा निभाया गया चीनी मिल प्रबंधन लगातार झूठ पर झूठ बोलता जा रहा है किसानों को कोरा आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिल रहा किसानों का परिवार कैसे चलेगा चीनी मिल प्रबंधन और सरकार को गन्ना किसानों की कोई चिंता नहीं जो थोड़ा बहुत पैसा किसानों के खाते में पहुंचता है उसे बैंक अपने कर्ज में जबरदस्ती काट लेते हैं सरदार वीएम सिंह जी के समक्ष यूनिट हेड ने स्वेच्छा से वादा किया था 10 दिन में ₹50 करोड़ का भुगतान किया जाएगा सब सरदार वीएम सिंह जी ने संगठन के किसानों से कहा था मात्र 5 किसान क्रमिक अनशन चलाते रहेंगे हमें भरोसा नहीं है यह अपना वादा निभाएंगे तब से अब तक लगातार आंदोलन जारी है आज समय पूरा हो चुका है सरदार वीएम सिंह जी से वार्ता कर कोई विशेष निर्णय लिया जाएगा आज क्रमिक अनशन पर सरदार सुखदेव सिंह सरदार पर्वत सिंह सरदार गुरुदेव सिंह सरदार जगबीर सिंह सरदार प्रदीप सिंह और सहयोग में सरदार सतनाम सिंह सरदार जागीर सिंह सरदार हरी सिंह अतुल कुमार बाजपेई मोहनलाल डॉ राजेश कुमार दुलीचंद वर्मा श्रवण कुमार यादव धर्मेंद्र वर्मा बाल गोविंद वर्मा अनिल कुमार अवस्थी सहित बहुत से किसान शामिल है

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now