ग्राम हरिहरपुर मे चल रही पांच दिवसीय बौद्ध कथा मे ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया दलित समुदाय पर हमला

इस खबर को सुनें

कस्ता से पूरब की ओर 12 किमी दूरी पर स्थिति मढ़ियां बाजार ग्राम हरिहरपुर गांव में चल रही पांच दिवसीय  चल  रही बुद्ध कथा मे चले ताबड़ तोड़ लाठी डंडे

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सिद्धार्थ गौतम)

लखीमपुर खीरी :
थाना कोतवाली मितौली के अंतर्गत कस्ता से पूरब की ओर 12 किमी दूरी पर स्थिति मढ़ियां बाजार ग्राम हरिहरपुर गांव में चल रही पांच दिवसीय बुद्ध कथा चल रही थी। जिसमें गांव के ही शुक्ला परिवार के लोगों द्वारा बुद्ध कथा करवा रहे लोगों के ऊपर किया गया हमला। लखीमपुर खीरी की कोतवाली मितौली के अंतर्गत हरिहरपुर गांव में ब्राह्मण लोगों ने किया दलित समुदाय पर हमला। आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी मितौली से परमिशन लेकर चल रही थी बुद्ध कथा
इसी बात को लेकर गांव के ही कुछ ब्राह्मणों ने क्षेत्रीय पुलिस चौकी मढ़िया थाना कोतवाली मितौली जिला लखीमपुर को सूचना दे दी। जिस पर मढिया पुलिस चौकी के तीन पुलिसकर्मियों ने आकर बुद्ध कथा को रुकवा कर चौकी चलने की बात कही।
जिस पर चौकी पर जाकर आयोजक कर्ताओं ने उप जिलाधिकारी मितौली खीरी के परमिशन की प्रति दिखाई जिस पर पुलिस ने बुद्ध कथा करवाने की बात कही।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बुद्ध कथा का परमिशन 7 फरवरी मंगलवार 2023 से 11 फरवरी 2023 तक के लिए लिया गया था। आज कथा का आखिरी दिन था।
जिसमे दिनाँक 7 फरवरी2023 दिन मंगलवार से 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार तक पांच दिवसीय कार्यक्रम की परमिशन ली गई थी।
इस बात की रंजिश मान कर गांव के कुछ ब्राह्मणों मे हमला करने वाले राम प्रताप शुक्ला मुरारी शुक्ला, हंस राम शुक्ला मदन प्रमोद, अश्ववनी गुलाली, राशि, राजू शुक्ल आदि लोगों ने बुद्ध कथा का आयोजन करवा रहे लोगों के ऊपर लगभग 3.00 बजे लाठी-डडों से हमला कर दिया

जिसमे राम भरिसे पुत्र गयादीन 27, जयलाल पुत्र उजागर 38, पप्पू पुत्र रामस्वरूप 38, मुकेश और बिजनेश पुत्र गण रामस्वरूप और पप्पू के बहनोई, विनोद पुत्र वैजनाथ घायल हो गए। इनमें से विनोद, रामभरोसे व जयलाल की गंभीर हालत बनी हुई है।

घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मितौली और कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को लाकर इलाज के ये सीएचसी मितौली में भर्ती कराया गया है। वही तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर किया गया है। गांव में बवाल को देखते हुए पुलिस को लगा दिया गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now