पूरनपुर में गाडगे यूथ ब्रिगेड संगठन की मीटिंग का आयोजन
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर )
पीलीभीत : पूरनपुर में गाडगे यूथ ब्रिगेड संगठन की कारगर मीटिंग दिनांक 12 नो 2023 दिन रविवार को की गई। जिसमें गाडगे यूथ ब्रिगेड संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू भारती जी के साथ लखीमपुर तहसील सचिव धर्मवीर के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और अलग-अलग विचार रखें और समाज को जागरूक होने के लिए दिशा निर्देश दिए जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मीटिंग को सफल बनाया