राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन आज 43 दिनों से गन्ना विकास समिति ने जारी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
गोला गोकरननाथ खीरी हमने पहुंचाई पूरे देश को मिठास होली के पर्व पर भी हमारे घर में भर रही कड़वाहट अंजनी दीक्षित
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन आज 43 दिनों से गन्ना विकास समिति ने जारी जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा हम गन्ना किसानों ने गन्ना पैदा कर पूरे देश में मिठास पहुंचाने का काम किया होली का पर्व नजदीक आ चुका है मीठा गन्ना पैदा करने वाले गन्ना के किसानों के घर में कड़वाहट भरी हुई हैअब तक पिछले वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है जब पूरा देश होली का पर्व मनाएगा गन्ने के जूस से बनी हुई मिठाइयां खाएगा दुर्भाग्य है बजाज ग्रुप से जुड़े हुए गन्ना किसानों के घर में कड़वाहट भरी हुई है जिस गति से भुगतान हो रहा है हमें नहीं लगता होली के पर्व से पहले पिछले वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान मिल पाएगा अगर बजाज ग्रुप फरवरी माह में वादे के अनुरूप संपूर्ण भुगतान नहीं करता है अब हमको भी अपना वादा तोड़ना पड़ेगा और शांतिप्रिय आंदोलन को बड़े आंदोलन में बदलने के लिए मजबूर हो जाऊंगा आज क्रमिक अनशन पर विद्याधर बाजपेई, अतुल कुमार , कमलेश वर्मा, राजेश कुमार, श्रवण कुमार यादव और सहयोग में आनंद कुमार बाजपेई संतोष कुमार मिश्रा ताराचंद दुलीचंद वर्मा राजेंद्र प्रसाद दिनेश कुमार सरदार अक्षर सिंह रघुवीर प्रसाद हामिद अली बंसीलाल नीरज कुमार मौर्य हरिओम कनौजिया परसादी लाल गौतम विनय कुमार बबलू अवस्थी मोहनलाल मुन्नालाल लालजी प्रसाद गौतम कुलजीत कुमार दिनेश कुमार सरदार जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे