बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन

इस खबर को सुनें

गन्ना विकास समिति में 46 दिनों से भी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का  चल रहा आंदोलन

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार )

गोला गोकरननाथ खीरी
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना विकास समिति में 46 दिनों से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन चल रहा है संगठन के जिला सचिव राजेंद्र वर्मा ने कहा शरद ऋतु बीत चुकी है बसंत ऋतु भी लगभग जाने वाली है लेकिन गन्ना किसानों की सुधि ना तो चीनी मिल मालिक ने ली ना ही सरकार ने किसान तो बस सरकार से यही चाहते हैं सरकार कानून का पालन करा दे अगर सरकार गन्ना एक्ट का पालन कराती तो किसान कर्जदार नहीं होते कानून पालन न कराने के कारण किसान कर्ज के दलदल में चला गया है जब तक पिछले वर्ष का पाई पाई का भुगतान नहीं हो जाता आंदोलन निरंतर इसी प्रकार जारी रहेगा आज क्रमिक अनशन पर सरदार हरबंस सिंह, सरदार अक्षर सिंह, सरदार मैहल सिंह, रामनरेश, राजेंद्र प्रसाद वर्मा बैठे और सहयोग में रामसनेही वर्मा मोहनलाल धर्मेंद्र कुमार वर्मा दुलीचंद बर्मा श्रवण कुमार यादव बाल गोविंद वर्मा रजनीश कुमार मिश्रा मैथिली शरण सिंह मोहम्मद अयूब प्रधान मुस्तफा हुसैन घर भरन लाल शुक्ला लालजी प्रसाद कुलजीत कुमार सरदार सुखचैन सिंह राजकुमार शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now