पानी की टंकी आबादी से दूर बनाये जाने को लेकर उप जिलाधिकारी गोला को सौंपा ज्ञापन

इस खबर को सुनें

ग्राम सभा महुरेना पर० कुकरा, तह० गोला में पानी की टंकी
आबादी से दूर बनाये जाने के सम्बन्ध में।

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : राकेश कुमार )

जनपद- लखीमपुर खीरी।

ग्राम पंचायत महुरेना में गाटा सं० 266 पर पानी की टंकी लगवाने हेतु भूमि चिन्हित की गयी है

जिसपर लगभग 50 से 60 वर्ष से ग्राम के लोगों का पुश्तैनी कब्जा चल
रहा है जिसमें लगभग 50 मकान बने हुए है शेष भूमि पर कई लोगों की
नीव भरी पड़ी है तथा कंडा गोबर आदि भी वहीं पर डाला जाता है एवं
कई छप्पर व शोचालय भी बने हुए है। आबादी के बीच में पानी की टंकी
बनवाना उचित नहीं है जिससे समस्त ग्राम वासियों की जान को खतरा
उत्पन्न हो जायेगा और भय के माहोल में जीवन यापन करना पड़ेगा। उक्त
पंचायत के पास कई और गाटा सं० मौजूद है जो आबादी से काफी दूरी
पर है जिस पर पानी की टंकी बनवाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं
है। अतः महोदय से निवेदन है कि ग्रामीणों की सुरक्षा को दृष्टिगत
रखते हुए मैके पर उक्त भूमि की जाँच करवाकर ग्राम पंचायत की अन्य
भूमि (आबादी से दूर ) पर पानी टंकी बनवाने हेतु निर्देशित करने की कृपा
करें।
बलकार सिंह जिलाध्यक्ष, हरप्रीत सिंह कोषाध्यक्ष, रिंकू अर्कवंशी, जितेंद्र पटेल जिला महासचिव, उत्तम यादव, अनूप यादव, श्याम वती, अभिनव, राकेश, गुड्डी देवी, श्याम वती, रामाधार, राजकुमारी, महेंद्र सिंह, लीलावती, आकाश यादव, दीपेंद्र सिंह, मोहम्मद रुहेल, मोहम्मद शहीद, विशाल वर्मा, आयुष कटियार, प्रांशु पंडित,सीता देवी, कांति देवी, चमेली, उर्मिला देवी, कलावती, धीरज सिंह,छोटेलाल, अभिनव यादव आदि किसान मौजूद रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now