भुगतान को लेकर 50 दिनों से गन्ना विकास समिति गोला में जारी नहीं हो सका अब तक पिछले वर्ष का भुगतान
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : महेश चन्द )
गोला गोकरननाथ खीरी
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने हाफ सेंचुरी पूरी की नहीं हो सका समस्या का समाधान।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 50 दिनों से गन्ना विकास समिति गोला में जारी नहीं हो सका अब तक पिछले वर्ष का भुगतान जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार का गन्ना विभाग किसानों का गन्ना जबरदस्ती बजाज ग्रुप को दिलाकर जबरदस्ती गन्ने की लूट करा रहा है हमें लगता है बकाया गन्ना भुगतान बजाज ग्रुप से सरकार स्वयं कराना नहीं चाहती अब तक चीनी मिल मालिक पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई गन्ना किसान कर्ज के दलदल में चला गया होली के त्यौहार पर कर्मचारियों अधिकारियों को बोनस दिया जाता है दुर्भाग्य यह है होली का त्यौहार सर पर आ गया सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है भुगतान दिलाना सरकार के बस की बात नहीं थी तो किसानों का गन्ना भुगतान करने वाली चीनी मिलों को दिलाना चाहिए था जबरदस्ती क्षेत्र आवंटन कर बजाज को क्यों दिलाया गया गन्ना अधिनियम एवं हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का खुला उल्लंघन हो रहा है किसानों की बात कोई सुनने वाला नहीं आज क्रमिक अनशन पर हनीफ, साबिर, बाबूराम, बांकेलाल, धर्मेंद्र कुमार राजवंशी और सहयोग में धर्मेंद्र कुमार वर्मा बाल गोविंद वर्मा दुलीचंद वर्मा सुमन कुमार यादव राम सुनीत यादव जन्डैल सिंह यादव रजनीश कुमार मिश्रा रामचंद्र जायसवाल ज्ञानप्रकाश वर्मा भगवान सिंह सर्वजीत सिंह डॉ राजेश कुमार मैथिली शरण सिंह रमाकांत शर्मा कुलदीप यादव नवीन कुमार यादव मोहनलाल डायरेक्टर बादाम सिंह चेयरमैन सुरेश वर्मा राजेश कुमार मनोज सिंह पंडित श्रवण कुमार मिश्रा राम नरेश वर्मा राजेश कुमार कृष्ण कुमार यादव पंडित महेंद्र वर्मा रामनिवास शुक्ला आदि किसान शामिल रहे