स्वच्छ जल मन प्ररियोजना का किया गया शुभारंभ
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : यू पी स्टेट हेड डॉo अशोक कुमार )
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर में संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी की पावन सानिध्य में दिनांक 26 फरवरी दिन रविवार को स्वच्छ जल व स्वच्छ मन का कार्य किया गया जिसमें मुख्यतः जल निकायों की सफाई की गई निरंकारी मिशन लखीमपुर शाखा में प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत दिनांक 26 फरवरी 2023 को प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक ब्रांच के लगभग 300 भाई-बहन सेवादार के रूप में सफाई का कार्य किया।
जिसमें जोन नंबर 58 पीलीभीत ब्रांच गोला गोकरननाथ ब्रांच मोहम्मदी यूनिट नंबर 169 गोमती घाट लखीमपुर यूपी जो नंबर 58 पीलीभीत यूनिट नंबर 438 लोधी घाट शाहजहांपुर आदि जगहों पर पाए जाने वाले प्लास्टिक कचरा अपशिष्ट पदार्थ झाड़ियां अपशिष्ट खाद्य पदार्थ को हटाकर सफाई का कार्य मिशन के सभी सेवादारों द्वारा किया गया जिसमें ब्रांच गोला मुखी प्रमिला जी मोहम्मदी से मास्टर रामपाल जी तथा शाहजहांपुर से हरिओम श्रीवास्तव जी व क्षेत्रीय संचालक रंजीत सिंह जी गोला संचालक लालजी प्रसाद जी शिक्षक रामनरेश सिंह सीनी जी पत्रकार करण सिंह सोनू श्याम नारायण वर्मा तेजराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मदी संदीप मल्होत्रा संचालक बलवंत सिंह शिक्षक मधुबन जी एवं अन्य तमाम सेवादार मौजूद रहे