2 जनवरी से बकाया गन्ना भुगतान के लिए गन्ना विकास समिति गोला में निरंतर चल रहा है
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
गोला गोकर्णनाथ खीरी
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन 2 जनवरी से बकाया गन्ना भुगतान के लिए गन्ना विकास समिति गोला में निरंतर चल रहा है लेकिन अब तक नहीं हो पाया पिछले सत्र का भुगतान परसादी लाल गौतम ने कहा बजाज ग्रुप के अधिकारियों के हर वादे झूठे निकले 2 दिनों के बाद फरवरी भर में पिछले सत्र का भुगतान का वादा फिर झूठा होने वाला है इन्हें सिर्फ गन्ना लूटने की चाहत है और खुले गन्ने की लूट उत्तर प्रदेश सरकार स्वयं करा रही है किसानों की दयनीय स्थिति सरकार को दिखाई नहीं पड़ती एक तो गन्ना मूल्य पर एक भी पैसा नहीं बढ़ाया गया दूसरी तरफ सभी उत्पादों पर महंगाई बढ़ गई आज किसान सिर्फ राम भरोसे चल रहा है हिंदूवादी सरकार हिंदुओं के महत्वपूर्ण होली के पावन पर्व पर पिछले सत्र का भुगतान नहीं करा सकी वर्तमान का कोई अता पता नहीं अब किसानों के पास गन्ना तो बचा नहीं मोदी जी का दिया हुआ चीनी का खाली कटोरा हाथ में रह गया है कर्ज से लगा हुआ किसान आत्महत्याओं की तरफ बढ़ रहा है आज क्रमिक अनशन पर अंजनी कुमार दीक्षित, संतोष कुमार मिश्रा , अनिल कुमार अवस्थी, परसादी लाल गौतम, वीरपाल बैठे सहयोग में दुलीचंद बर्मा बालगोविंद बर्मा मोहनलाल श्रवण कुमार यादव सरदार अक्षर सिंह रघुवीर प्रसाद धर्मेंद्र कुमार वर्मा सालिकराम वर्मा घनश्याम वर्मा अतुल कुमार बाजपेई अमनदीप सिंह संधू यशपाल सिंह मनदीप सिंह सुरेंद्र वर्मा डॉ राजेश कुमार नरेंद्र सिंह सर्वेश सिंह सहित कई किसान शामिल रहे।