बकाया गन्ना भुगतान पाने के लिए संघर्ष जारी।
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
गोला गोकर्णनाथ खीरी
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन को आज आंदोलन करते हुए 70 दिन पूरे हो गए लेकिन अब तक पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो सका जिलाध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा बजाज ग्रुप की नियत ठीक नहीं जितना भुगतान नहीं किया उससे अधिक किसानों का गन्ना खरीद लिया सरकार मौन रहेगी किसान की कौन सुनेगा आखिर किसान कब तक कर्ज के दलदल में जाता रहेगा बजाज ग्रुप से जुड़े गन्ना किसानों का भविष्य अंधकार मैं है सरकार अपने आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी हुई है आज क्रमिक अनशन पर श्रवण कुमार यादव, डॉ राजेश कुमार पटेल, सालिकराम वर्मा, पंडित रामनिवास शुक्ला, परसादी लाल गौतम बैठे सहयोग में पुत्तू लाल अवस्थी सरदार सतनाम सिंह बद्री प्रसाद यादव सुरेंद्र कुमार अग्निहोत्री अश्विनी कुमार मोहम्मद नईम खान ऋषि कांत अवस्थी दुलीचंद बर्मा महेंद्र वर्मा बाल गोविंद वर्मा आदि किसान रहे।