मिथलेश कुमार ( कुमार गौतम) के डायरेक्शन में बनी भोजपुरी फिल्म नो सॉरी रिलीज़ हो गया है(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय मित्रा )
मुंम्बई :-
फिल्म नो सॉरी के बारे में गौतम जी ने बताया कि
फिल्म नो सॉरी की शूटिंग में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और पूरी टीम की मेहनत रंग लाई है और नो सॉरी फिल्म रिलीज हो चुकी है ।
कुमार गौतम के डायरेक्शन में बनी फिल्म नो सॉरी मचा रही है तहलका
इस फिल्म के प्रोड्यूसर हसीर खान है
इस फिल्म में हिरो की भूमिका में श्याम दीवाना , मुकेश शर्मा और हसिर खान और हिरोइन की भूमिका में बीना वर्मा और चांदनी नजर आ रही है । विलेन की भूमिका में पठान का किरदार कुमार गौतम निभा रहे है ,आकाश कनौजिया,किशन सोनी , साबान अंसारी, अजय सैनी , मुजीब खान, आशुतोष दीक्षित आइटम सांग डॉली गुप्ता और शिल्पी शर्मा नजर आने वाली है और भी कई कलाकार नजर आ रहे है।
इस फिल्म की एडीटिंग मेरे बहुत अच्छे मित्र नितिन शर्मा जी ने की है यह फिल्म एक बहुत अच्छा मेसेज देती है
मेरे डायरेक्शन में बन रही भोजपुरी फिल्म मुन्न विधायक की शूटिंग अभी रुकी हुई है
मेरे डायरेक्शन में और भी प्रोजेक्ट आने वाले है फिलहाल मेरा पूरा फोकस इस समय फिल्म नो सॉरी पे है ।
मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपनी और अपनी टीम की मेहनत से सभी ऑडियंस को खुश कर सकू और कुछ नया दिखाऊं आपका अपना कुमार गौतम