राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट उप संपादक महेश चन्द )
लखीमपुर खीरी :
सीजी एनपीजी कॉलेज गोला गोकरण नाथ में दिनांक 15/03/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव दयाल अवस्थी तथा कार्यालय अधीक्षक आलोक सिंह एकाउंटेंट प्रवीण गुप्ता को संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाए उपस्थित रहे। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय में विशेष सफाई अभियान तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। शिविर में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ प्रशांत सिंह के द्वारा समस्त स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविका ओ को निर्देशित और जागरूक करते हुए महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कराया तथा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को उत्साह में वृद्धि एवं आशीर्वाद डॉक्टर ब्रज गोविंद ने शुभकामनाएं देकर किया। इस अवसर पर डॉक्टर अरुण सिंह, डॉ गौरव दयाल अवस्थी ,डॉ विष्णु कुमार शुक्ला, डॉ मनोज कुमार सरोज ,अनिल कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार यादव आदि प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी डॉ अमितांशु मिश्र सहित सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा तथा
धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ ने किया।