75 वें दिन बजाज ग्रुप का पिछले सत्र का बकाया गन्ना का हुआ संपूर्ण भुगतान
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द 9670600478)
गोला गोकरननाथ खीरी
बकाया गन्ना भुगतान के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूज्ञर संगठन का आंदोलन गन्ना विकास समिति गोला में 75 दिनों से निरंतर चल रहा था आज गोला पलिया खंभारखेड़ा ने पिछले सत्र का संपूर्ण भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा 75 दिनों के आंदोलन को व्यतीत हो गए हैं तब जाकर पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान हो पाया है वर्तमान सत्र का भुगतान लेने के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत रहेगा पिछले सत्र के भुगतान कीभीष्म प्रतिज्ञा पूरी हुई है लेकिन जंग अभी भी अधूरी है क्योंकि वर्तमान सीजन का पूरा उधार गन्ना चीनी मिल खरीद चुका है जिसके लिए अभी और संघर्ष करना होगा पिछले सत्र के भुगतान हो जाने से संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह है आज एक दूसरे का मुंह मीठा किया गया धरना आज भी जारी रहेगा कल बृहस्पतिवार समय 12:00 जो कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पर निरंतर समय दान करके भुगतान कराया है उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा हमारे गोला नगर की मीडिया पत्रकार भाइयों का आंदोलन में बड़ा योगदान रहा है कल सभी पत्रकार भाइयों का भी आभार व्यक्त करूंगा मेहनत ही सफलता की कुंजी है किसानों को समझ लेना चाहिए अपना पैसा पाने के लिए भी मेहनत करनी होगी संगठन किसानों के पद अपनी पूर्ण निष्ठा और इमानदारी से किसानों की निरंतर सेवा करता रहेगा कार्यकर्ताओं के स्वागत सम्मान के बाद सभी कार्यकर्ता अपने घर जाएंगे और कृषि कार्य में लग जाएंगे इस मौके पर उपस्थित रहे दुलीचंद वर्मा महेंद्र वर्मा मोहनलाल श्रवण कुमार यादव बाल गोविंद वर्मा धर्मेंद्र वर्मा डॉक्टर राजेश कुमार सालिकराम वर्मा कृष्ण कुमार यादव रामनिवास शुक्ला रामसनेही वर्मा मोहनलाल हनीफ गंगा प्रसाद शुक्ला अतुल कुमार शुक्ला मुन्ना लाल पाल रामाधीन सतीश सिंह अनिल कुमार ओमप्रकाश यादव महेश कुमार जमुना प्रसाद वर्मा मदनलाल वर्मा राम नरेश वर्मा अनिल कुमार वर्मा आज सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।