एक निर्दई चाचा के द्वारा अपने ही सही 4 साल के मासूम भतीजी को निर्मम तरीके की हत्या
✍🏻एम डी न्यूज- एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत
सिंगरौली- जिले के कोतवाली वैढन थाना के सासन चौकी क्षेत्र के हर्रहवा गांव में सोमवार की शाम करीबन 7 बजे एक निर्दई चाचा के द्वारा अपने ही सही 4 साल के मासूम भतीजी को निर्मम तरीके से हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार शासन चौकी क्षेत्र के हर्रहवा गांव में एक निर्दई चाचा ने अपने ही 4 वर्ष की मासूम भतीजी को तीर कमान से मारकर मौत के घाट उतार दिया। 4 साल की मासूम के सर में निर्दई चाचा ने तीर मार दिया जिससे 4 वर्ष के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई घटना सोमवार की शाम करीबन 7 बजे की बताई जा रही है जिसकी जानकारी शासन चौकी पुलिस को मिलते ही शासन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।